पीएमएए के बारे में

पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार
पटना आयोजना क्षेत्र को पटना महानगर क्षेत्र के रूप में निर्दिष्ट किया गया तथा पटना महानगर आयोजना समिति का गठन किया गया। पटना महायोजना, 2031 के क्रियान्वयन के लिए बीयूपीडी अधिनियम 2012 की धारा 11 तथा बीयूपीडी नियम, 2014 के नियम 11 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, बिहार सरकार प्रस्तावित पटना महायोजना 2031 के प्रयोजनार्थ पटना आयोजना क्षेत्र की घोषणा के पश्चाr~ पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया गया है।