पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार का गठन - 11. 09. 2014 (अधिसूचना संख्या-392)
पटना मास्टर प्लान, 2031 अधिसूचित - 28.10.2016 (अधिसूचना संख्या-8032)
पटना महानगर आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल- 1167 वर्ग कि०मी०
इसके अन्तर्गत 13 सी०डी० ब्लॉक (बिहटा, दानापुर खगौल, धनरूआ, दनियावाँ, फतुहा, खुसरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, नौबतपुर, पटना ग्रामीण, फुलवारी, पुनपुन एवं सम्पतचक) हैं।
इसमें 7 शहरी क्षेत्र जिसमें (पटना नगर निगम, दानापुर नगर परिषद्, खगौल नगर परिषद्, फुलवारी नगर परिषद्, मनेर नगर पंचायत, नौबतपुर नगर पंचायत, एवं फतुहा नगर पंचायत) तथा 575 राजस्व ग्राम शामिल हैं।